गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

सपनों की भ्रूणहत्या के बाद

जला दिये वो सभी साक्ष्य

जो दुनिया की ओर इशारा करते थे

उसकी नाराज़गी ख़ुद से थी

इसलिए छोड़े गये नोट में लिखा
.
.
.
अपनी मौत का ज़िम्मेदार ख़ुद हूँ

-संध्या यादव

1 टिप्पणी: