मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

वर्जिनिटी

स्त्रियों के पास

वर्जिनिटी के अलावा भी 


बहुत कुछ होता है


मसलन...


प्रेम


दया


स्वतंत्रता


आकांक्षाएँ


सपने देखती आँखें


 कल्पनाशील मन


अपनी सोच और


विचार


इनकी भी तह में


झाँको कभी 


क्योंकि

शुचिता के पैमाने


ये भी हैं।

-संध्या यादव

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें