वो कमरा कुछ भी नहीं लगता मेरा
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
वो चुप साधे ख़ामोश खड़ा रहता है
पर अकेले में सजता सँवरता है
उसका लकड़ी का दरवाज़ा
कुछ आवाज़ यूँ करता है
जाऊँ जब भी मिलने उससे
जैसे लिपटकर मुझसे रोता है
उसकी खिड़कियों की साँकल ढीली है
एक धूप का टुकड़ा वहाँ
जो अटका रहता है
वो कमरा कुछ भी नहीं लगता मेरा
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
रोटी बाँटकर हमने उसमें
सँग एक दूजे के खायी है
बर्तनों का रंग इसके अजीब सा है
सपने जो इनमें पकाये हैं
ज़िंदगी के स्पर्श में
वहाँ अब भी नमीं है
सुईयाँ दीवार घड़ी की
वैसे ठहरी हुई हैं
किसी के आने के जैसे इंतज़ार में है
वो कमरा कुछ भी नहीं लगता मेरा
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
-संध्या यादव
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
वो चुप साधे ख़ामोश खड़ा रहता है
पर अकेले में सजता सँवरता है
उसका लकड़ी का दरवाज़ा
कुछ आवाज़ यूँ करता है
जाऊँ जब भी मिलने उससे
जैसे लिपटकर मुझसे रोता है
उसकी खिड़कियों की साँकल ढीली है
एक धूप का टुकड़ा वहाँ
जो अटका रहता है
वो कमरा कुछ भी नहीं लगता मेरा
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
रोटी बाँटकर हमने उसमें
सँग एक दूजे के खायी है
बर्तनों का रंग इसके अजीब सा है
सपने जो इनमें पकाये हैं
ज़िंदगी के स्पर्श में
वहाँ अब भी नमीं है
सुईयाँ दीवार घड़ी की
वैसे ठहरी हुई हैं
किसी के आने के जैसे इंतज़ार में है
वो कमरा कुछ भी नहीं लगता मेरा
पर जैसे वहाँ सबकुछ है मेरा
-संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें