कई बार कोशिश की है
हर बीते लम्हे को जीने की
कैलेंडर की तारीख़ें
जरूर आगे खिसकी हैं
पर वक़्त को पीछे
नहीं ले जा सकी हूं
अपने साथ
-संध्या यादव
हर बीते लम्हे को जीने की
कैलेंडर की तारीख़ें
जरूर आगे खिसकी हैं
पर वक़्त को पीछे
नहीं ले जा सकी हूं
अपने साथ
-संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें