अब तक देखी थी
चार हाथों और कई सिरों वाली
औरत
सिर्फ़ तस्वीरों और मूर्तियों
पर इस साल के आखिर में
देख ली दो हाथो और
ज़िन्दगी की हजारों उम्मीदों वाली
सिर्फ़ एक औरत
और जब वो जिंदा कर गयी
अपने जैसी कईयों को
तो मैनें पनीली आखों के साथ
मोड़कर रख दिए 'स्त्री उपेक्षिता' के कुछ पन्ने
और साथ में मोड़ दिया स्मृतियों का
एक वर्ष अपने जीवन का
ताकि जब फिर कभी कोई
दामिनी जन्मे
तो वे खुद ब ख़ुद खुल जायें
और हम तैयार कर सकें
स्वयं को आने वाले
भविष्य के लिए
और एक नया सबक़
पढ़ सकें ज़िन्दगी का ............................................संध्या यादव
चार हाथों और कई सिरों वाली
औरत
सिर्फ़ तस्वीरों और मूर्तियों
पर इस साल के आखिर में
देख ली दो हाथो और
ज़िन्दगी की हजारों उम्मीदों वाली
सिर्फ़ एक औरत
और जब वो जिंदा कर गयी
अपने जैसी कईयों को
तो मैनें पनीली आखों के साथ
मोड़कर रख दिए 'स्त्री उपेक्षिता' के कुछ पन्ने
और साथ में मोड़ दिया स्मृतियों का
एक वर्ष अपने जीवन का
ताकि जब फिर कभी कोई
दामिनी जन्मे
तो वे खुद ब ख़ुद खुल जायें
और हम तैयार कर सकें
स्वयं को आने वाले
भविष्य के लिए
और एक नया सबक़
पढ़ सकें ज़िन्दगी का ............................................संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें