ईंटे महज़ पत्थर नहीँ होती
कई बार भावनाओं की अधिकता
उन्हें कठोर बना देती है
ये सोचकर बैठी रह जाती है
ईंटों के उस चार दीवारों वाले
बिना छत के कमरे में
जिसके एक कोने में
गमले की तुलसी ढूँढती है
अपनी ज़मीन...
ताकि पनत सकें उसक बीज
मुरझा जाने के बाद
अब अखरती नहीं पास की झोपड़ी में
खटखटाती सिलाई मशीन
जो गुनगुनाते हुए सिलती है
ज़िंदगी के झोल हर शाम
तुम वादी के पोशनूल होते
तो सुन लेती तुम्हारी आवाज़
चाहो तो आ सकते हो
सूरज बनकर
मैं सह लूंगी तुम्हारा हर ताप
मगर शर्त है
वापस मत मांगना
कोई कर्ण मुझसे
जिसे मैं लौटा न सकूँगी
-संध्या यादव
कई बार भावनाओं की अधिकता
उन्हें कठोर बना देती है
ये सोचकर बैठी रह जाती है
ईंटों के उस चार दीवारों वाले
बिना छत के कमरे में
जिसके एक कोने में
गमले की तुलसी ढूँढती है
अपनी ज़मीन...
ताकि पनत सकें उसक बीज
मुरझा जाने के बाद
अब अखरती नहीं पास की झोपड़ी में
खटखटाती सिलाई मशीन
जो गुनगुनाते हुए सिलती है
ज़िंदगी के झोल हर शाम
तुम वादी के पोशनूल होते
तो सुन लेती तुम्हारी आवाज़
चाहो तो आ सकते हो
सूरज बनकर
मैं सह लूंगी तुम्हारा हर ताप
मगर शर्त है
वापस मत मांगना
कोई कर्ण मुझसे
जिसे मैं लौटा न सकूँगी
-संध्या यादव
बहुत ही बढ़िया
जवाब देंहटाएंसादर