तमाम उम्र से भला है या मौला
नवाज़ दे जी मुझे थोड़ी सी मोहब्बत से
उसको संभाले रखना कोई कुफ़्र तो नहीं
क्या हुआ जो मेरी सांसें फिसल गयी हाथ से
जिंदा रहने का हौसला उसे क्या बंधाना
मौतें देखी है जिसने बेहद करीब से
तेरे दर्द से वास्ता है मेरे दिल का
गोया इश्क़ रखता हूँ मैं अपने रकीब से - संध्या यादव
नवाज़ दे जी मुझे थोड़ी सी मोहब्बत से
उसको संभाले रखना कोई कुफ़्र तो नहीं
क्या हुआ जो मेरी सांसें फिसल गयी हाथ से
जिंदा रहने का हौसला उसे क्या बंधाना
मौतें देखी है जिसने बेहद करीब से
तेरे दर्द से वास्ता है मेरे दिल का
गोया इश्क़ रखता हूँ मैं अपने रकीब से - संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें