चलो अब बहुत हुआ ये
दूसरों को जगाने से
बेहतर है
ढूंढ लिए जायें
अपने जीवन के
हर दायरे के कर्त्तव्य
और जी जान से जुट जायें
उन्हें अंजाम तक पहुँचाने में
ताकि कल को कोई
छींट अगर उठे तुम्हारी तरफ़
तो उसे साफ़ कर सको
बिना किसी से आँखें चुराए
-संध्या यादव
दूसरों को जगाने से
बेहतर है
ढूंढ लिए जायें
अपने जीवन के
हर दायरे के कर्त्तव्य
और जी जान से जुट जायें
उन्हें अंजाम तक पहुँचाने में
ताकि कल को कोई
छींट अगर उठे तुम्हारी तरफ़
तो उसे साफ़ कर सको
बिना किसी से आँखें चुराए
-संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें