तूफ़ान थम चुका है
ये सोचकर
वे लौट आये थे
किनारों की ओर
मगर चंद धारावाहिक भी
नहीं बचा सके
जिंदा उन दोनों के
जिस्म को
जिनके दिल साथ
धड़कते थे
ये सुनकर
लोगों से भरे घर में
बिना कुछ कहे
सर झुकाए
उसने दिल बचाए रखा
और अनामिका
किसी के नाम कर दी ..................संध्या यादव
ये सोचकर
वे लौट आये थे
किनारों की ओर
मगर चंद धारावाहिक भी
नहीं बचा सके
जिंदा उन दोनों के
जिस्म को
जिनके दिल साथ
धड़कते थे
ये सुनकर
लोगों से भरे घर में
बिना कुछ कहे
सर झुकाए
उसने दिल बचाए रखा
और अनामिका
किसी के नाम कर दी ..................संध्या यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें