गुरुवार, 30 मई 2013

तुम्हारे शहर में

हवाओं की गति

भावनाओं का गुरुत्वाकर्षण

बंधन के समीकरण

समय का दाब और

प्रेम की गतिज ऊर्जा

लम्बरदार...

बरनौली की प्रमेय से

हवाई जहाज उड़ा करते हैं

प्रेम की पतंगें नहीं

-संध्या

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें