ज़रा सुनिए तो! फिर से एक सर्वे आया है.अब ये मत पूछियेगा किस के बारे में.हम भारतीय हैं ही सर्वे की चीज़.कभी दवा कम्पनियाँ,तो कभी भुखमरी और न जाने क्या क्या.अब ज्यादा बतकूचन करने की बजाय मुद्दे पर आती हूँ.बाज़ार अनुसंधान फर्म( टीएनएस) अपने एक अध्ययन में इस निष्कर्ष पर पहुंची है समृद्ध परिवारों के लिहाज से भारत,अगर इंडिया कहूं तो ज्यादा बेहतर होगा: ने यूरोपीय देशों को भी पीछे कर दिया है. टीएनएस के निदेशक रेग वान स्टीन जी तो कहे हैं की इंडिया और चाइना ने कइओं को पछाड़ दिया है.इस सूची में पहला नंबर पाया है हमने. अब स्टीन जी को कौन समझाए कि विदर्भ में किसान क्यूँ मरते हैं,लोग मिटटी से पेट शौकिया नहीं भरते, पूरा का पूरा परिवार मौत को गले जस्ट फॉर एक्सपेरिएंस नहीं लगते.जय हो ग्रोइंग इंडिया और पिछड़ते भारत कि. -संध्या
हम भारतीय हैं ही सर्वे की चीज़
जवाब देंहटाएंबिलकुल सच्ची बात कही!
सादर
sachchi tikhi baat, wo bhi bindaas
जवाब देंहटाएं