शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

दीवाली धमाका विशेष ऑफर

                                                  
त्यौहार का सीजऩ है. दीवाली ग्लोबल त्यौहार हो चुका है. सो ऑफर भी कुछ ग्लोबल टाईप के हैं. सैंडी और नीलम के बाद एक नया तूफान एथेना लाईन में खड़ा है. तूफानी लोगों की तूफानी पसंद के लिए इस पर बम्पर छूट है. व्हाईट हॉउस की बेटियों को बॉय फ्रैंड बनाने की छूट ओबामा ने दे दी है. इस अवसर पर ग्लोबल बॉयफ्रेंड्स के लिए ये बम्पर धमाका है. पर जो लोग फेसबुक पर सक्रिय हैं उनसे ये ऑफर दूर रखा गया है. कुछ बयान बाजू नेता भी लाईन में हैं. इसलिए नहीं कि उनकी डिमांड है बल्कि इसलिए कि ये सारे अब डिफेक्टेड माल हो चुके हैं. डिफेक्टेड माल के साथ काम्बो ऑफर लेना न भूलें. कोम्बो ऑफर कि कई वैरायटी हैं. राम एक बेकार पति के रूप में, विवेकानंद के आई क्यू वाला दाउद, खुलासों वाला केजरीवाल, अरबपति वाला माल्या कंगाल और भी बहत कुछ. पर बाज़ार का रेसपांस देखकर ये लगता है कि खुलासों वाला केजरीवाल बाज़ी मार ले जायेगा.वैसे विवेकानंद के आई क्यू वाले केजरीवाल की भी खासी डिमांड है.ग्राहक इसे दीवाली के पवन अवसर पर सजावटी कंदील के रूप में खूब पसंद कर रहे. केजरीवाल स्पेशल ऑफर दीवाली के आखिरी दिन धमाल मचने पर तुला है. ग्राहकों को रिझाने के लिए जब तक है जान जैसे स्लोगन्स का सहारा लिया जा रहा है. आखिरी घंटों में खरीदारी करें और पाएं स्विस बैंक में अकाउंट बनाए का मौका बिलकुल मुफ़्त. अंबानी भाईयों के साथ अनु टंडन जी ने लपक कर इस अवसर को झटक लिया है. उधर नीतीश जी बिहार के लिए दीवाली गिफ्ट लेने के पड़ोसी देश पाकिस्तान कट लिए हैं. वहां से क्या स्पेशल लाने वाले हैं इस बात पर मोदी जी की आखें लगातार टिकी हुई हैं. उधर भारत सर्कार ने भी मैत्री भाव दिखाते हुए कहा है कि कसाब की बेहतर खातिरदारी के लिए हम प्रतिबद्ध है और इसका प्रमाण देने के लिए सारे काम धाम छोडक़र पाकिस्तानी नागरिकों की सिक्योरिटी में जी जान से जुट गयी है. ब्रिटेन की दीवाली तो इस बार एकदम चौकस मनने वाली है. उसने गिफ्ट के तौर पर भारत के आर्थिक विकास को दी जाने वाली मदद वापस ले ली है. बिग बॉस ने पारिवारिक गिफ्ट के रूप में एक नयी पोर्न स्टार को एंट्री देकर अपना दीवाली प्रॉमिस पर मुहर लगा दी है. यू पी भर की सुन्दर महिलाओं के लिए सपा प्रमुख जरा और मुलायम हो गए हैं. सुन्दर महिलाओं के लिए खास गिफ्ट तैयार किया गया है. अगले चुनाव में सभी सुन्दर टाईप की महिलाएं सपा की तरफ से चुनाव लड़ सकेंगी.पर सौंदर्य  विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इससे सपा और मुश्किलें और भी बढ़ सक्तेद हैं. क्यूंकि बेरोजगारी भत्ते कि तरह इसमें सुन्दर महिलाओं को गच्चा नहीं दिया जा सकता. इस घोषणा के बाद अचानक से ब्यूटी पार्लर्स में भीड़ बढ़ गयी है, सुन्दरता के नए पैमाने उफना रहे है. समाजशास्त्री हैरान है. ऐसा परिवर्तन पिच्च्ले कई दशकों में नहीं देखा गया है. युवा मुख्यमंत्री ने अपने युवा कार्यकाल कि इसे सबसे बड़ी उपलब्धि घोषित कर दिया है. पर राम जेठमलानी साहब जी ने  दीवाली की सारी तैयारियों पर पानी फेरते हुए राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों के सामने राष्ट्रीय संकट उत्पन्न हो गया है की आखिर किसके लौटने की खुशियों में अबके दीप जलाये जाएँ. केंद्रीय सरकार ने विशेष सतर्कता दिखाते हुए कमेटी गठित कर दी है और राष्ट्रीय युवराज लोगों की भावनाएं जानने के लिए अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल चुके हैं.

वैधानिक चेतावनी- सभी ऑफर्स पर नियम व शर्तें लागू. बिका हुआ माल वापस लेने की स्थिति में कोई नहीं है.







 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें