गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

तुम्हें क्या लिखूं?

सागर सी गहरी प्रीत लिखूं 
ऊंचे पर्वत की ऊँगली थामे 
बहती नदियों का 
जीवन संगीत लिखूं 
पथ से भटका राही हूँ 
यदि जंगल तुम्हें बियाबान लिखूं?

प्रातः की नयी शुरुआत लिखूं 
या हरी घास पर आबशार लिखूं 
प्रकृति के हर रूप में तुम 
यदि अमावस की 
तुम्हें काली रात लिखूं?
हाथों के कंगन की 
खनकती आवाज़ लिखूं 
या दर्पण में अपना 
सोलह श्रृंगार लिखूं 
सामने तुम हो सोचकर ये 
यदि गालों पर तुम्हें 
सुर्ख़ लाल लिखूं?

घूंघट की तुमको ओट लिखूं 
या रेत पर क़दमों के निशान लिखूं 
मृग-मरीचिका से लगते हो 
यदि तपते मरू में 
तुम्हें नखलिस्तान लिखूं?

मकड़ी के जाले सी लिपटी 
यादों का तुम्हें जंजाल लिखूं 
या टेबल पर पड़ी पुरानी डायरी में 
रखा सूखा गुलाब लिखूं 
यदि ग़ुरबत के दिनों की 
अधजली रोटी का
तुम्हें स्वाद लिखूं?

जीवन की तुमको आस लिखूं 
या सपनों का स्वप्निल 
आभास लिखूं 
देखो विस्मृत न होना तुम
यदि मरघट का तुम्हें 
विलाप लिखूं ?                                    -संध्या

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गजब का लिखती हैं आप।
    विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ------
    कल 07/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन की तुमको आस लिखूं
    या सपनों का स्वप्निल
    आभास लिखूं
    देखो विस्मृत न होना तुम
    यदि मरघट का तुम्हें
    विलाप लिखूं ? बहुत ही खुबसूरत और प्यारी रचना......

    जवाब देंहटाएं
  3. जो भी लिखना हो ... लिखो
    जादू है एहसासों में
    जादू है शब्दों में
    जादू ही जादू है ........

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन की तुमको आस लिखूं
    या सपनों का स्वप्निल
    आभास लिखूं ....

    बहुत सुन्दर लिखा आपने

    जवाब देंहटाएं
  5. जीवन की तुमको आस लिखूं
    या सपनों का स्वप्निल
    आभास लिखूं
    देखो विस्मृत न होना तुम
    यदि मरघट का तुम्हें
    विलाप लिखूं ?
    वाह ...बहुत खूब ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर लिखा है आपने...
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं